ऑनलाइन अपना खाता खसरा नंबर या संख्या कैसे जाने?

Contents

apna khata dekhe | जमीन का खाता खसरा नंबर

अपनी जमीन का खाता खसरा संख्या– हम इस आर्टिकल में जानेंगे की जमीन का खसरा खाता संख्या कैसे देखते हैं? कई बार हमारे आस पास कोई ऐसी जमीन होती है जिसका खाता खसरा नंबर हमें पता नहीं होता है। और हम उस जमीन का खसरा खाता संख्या पता करना चाहते हैं। तो जमीन की खसरा खाता संख्या जानकारी के लिए हमें राजस्व विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। हम ऑनलाइन घर बैठे बहुत आसानी से अपनी किसी भी जमीन तथा खसरा खाता नंबर ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

पहले खसरा खाता नंबर या जमीन संबंधी किसी भी जानकारी के लिए हमें राजस्व विभाग की तहसील में आवेदन करना होता था। लेकिन अब प्रत्येक राज्य में अपना भूलेख या भूमि अभिलेख पोर्टल की सुविधा उपलब्ध कराई है। भूलेख वेबसाइट के माध्यम से हम किसी भी जमीन का खसरा खाता नंबर एवं अपनी जमीन प्लॉट या खेत संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भूलेख पोर्टल के माध्यम से हम किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। जैसे

  • जमीन की फर्द या जमाबंदी नकल निकालना
  • जमीन के मालिक का नाम
  • जमीन का नाम से खाता खसरा नंबर निकालना
  • जमीन का म्यूटेशन या दाखिला खारिज Status

अब हम आपको क्रमवार बताएंगे की ऑनलाइन अपना खाता खसरा नंबर जानने की या देखने की क्या प्रक्रिया है।

ऑनलाइन अपना खाता खसरा नंबर या संख्या जानने की प्रक्रिया

भारत के संपूर्ण राज्य में डिजिटलीकरण की लहर चल रही है। भारत सरकार द्वारा चलाई गई पढ़ते योजना का लेखा-जोखा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है। आप किसी भी योजना का आवेदन एवं जानकारी ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा भी अपने भूलेख वेब पोर्टल द्वारा भूमि का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध है। आप किसी भी राज्य की रेवेन्यू डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा खाता खसरा नंबर जान सकते हैं। जैसे राजस्थान के लिए apnakhata.raj.nic.in एवं बिहार राज्य के लिए lrc.bih.nic.in वेब पोर्टल उपलब्ध है। ऐसे ही सभी राज्यों ने अपने अपने वेब पोर्टल बनाए हैं। जिनकी मदद से आप खाता खसरा नंबर जान सकते हैं। हम इसमें उदाहरण के लिए बिहार राज्य के खाता खसरा नंबर ऑनलाइन निकालने की जानकारी आपको क्रमानुसार दे रहे हैं।

बिहार lrc.bih.nic.in पोर्टल केेेे होम पेज पर जाएं।

सबसे पहले हमको अपने फोन या कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम से Revenue and land reforms department की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है। बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट के होम पेज पर बिहार का नक्शा दिखाई देगा। बिहार भूलेख वेबसाइट का लिंकClick here

मैप में जिले के नाम पर क्लिक करें

बिहार भूमि सुधार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको बिहार का नक्शा जिलों के नाम के साथ दिखेगा। आपकी भूमि जिस भी जिले में आती है। आप को मैप में उस जिले के नाम पर क्लिक करना है। हम यहां पर पूर्वी चंपारण जिला चुन रहे हैं।

अपना प्रखंड एवं अंचल के नाम पर क्लिक करें

जिले पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया मैप खुलेगा। जिस पर सभी प्रखंडों या अंचलों का नाम लिखा होगा। आपको अपने अंचल का नाम पर क्लिक करना है। हम अब हम यहां पर भूमि जानकारी के लिए रामगढ़वा अंचल का नाम सेलेक्ट कर रहे हैं।

गांव एवं मौजा का नाम दर्ज करें

अपने अंचल पर क्लिक करने के बाद आप की जमीन जिस भी गांव या मौजा के अंतर्गत आती है। मौजा के नाम को दर्ज करें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर मौजा के समस्त खातों को नाम अनुसार देखें पर क्लिक करना है। इसके बाद खाता खोजें पर क्लिक करें।

अपनी जमीन का खाता खसरा नंबर जाने

खाता खोजें पर क्लिक करने के बाद उस मौजा या गांव के अंतर्गत आने वाले सभी खाताधारक के नाम या रैयत धारी के नाम आपको स्क्रीन में दिखेंगे। आपको अपना नाम या आप जिसके नाम से जमीन खोजना चाहते हैं उसे चुने। नाम मिलने के बाद आपको नाम के आगे पिता/पति का नाम, खाता संख्या एवं खसरा नंबर देखेंगे। नीचे दी गई इमेज में हमने समझाया है।

अधिकार अभिलेख नकल रिपोर्ट देखें

आप किसी भी जमीन का अपनी जमीन का खाता संख्या एवं खसरा नंबर का अधिकार अभिलेख नकल रिपोर्ट देखना चाहते हैं। तो आपको आपके नाम के सामने खाता संख्या खसरा संख्या से आगे अधिकार अभिलेख देखें का विकल्प दिखेगा। देखें पर क्लिक कर आपकी भूमि का अधिकार अभिलेख खुल जाएगा। आप अपनी भूमि का अधिकार अभिलेख देख एवं डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।

राज्यों के खाता खसरा नंबर चेक करने की प्रक्रिया

ऊपर हमने आपको बिहार राज्य के खाता खसरा नंबर देखने की पूरी प्रक्रिया बताई। उन्हें स्टेप को फॉलो करके आप किसी भी राज्य के किसी भी व्यक्ति की जमीन का खाता संख्या एवं खसरा नंबर जान सकते हैं। हम %8

 

Scroll to Top