भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड 2023: Bhu Naksha Rajasthan Download

Contents

भू नक्शा राजस्थान 2023 : दोस्तों यह जानकर आपको ख़ुशी होगी की अब राजस्थान राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन सेवा का आरम्भ किया है। इस ऑनलाइन सुविधा से आप जान पाएंगे की Bhu Naksha Rajasthan check कैसे करें ? और साथ ही आप खेत या जमीन का नक्शा मैप को घर बैठे प्राप्त करके उनका उपयोग कर सकते हैं। अब यह सुविधा सभी जिलों उपलभ्ध है इससे आप किसी भी जिले में भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ लोग व हमारे राजस्थान के किसान भाई लोग यदि अभी तक इस सुविधा के बारे में नहीं जानते तो वो इस लेख द्वारा कंप्यूटर या मोबाइल से ही जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकलने की प्रक्रिया जान पाएंगे।

पहले के समय से ये दस्तावेज निकालने के लिए सरकारी दफ़्तर के चक्कर लगाने होते थे और वहां निर्धारित फॉर्म को भरकर आवेदन करना होता था। उसके बाद भी बहुत सा समय व पैसा बर्बाद होता था। पर अब ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से कुछ ही मिनटों में हमारे किसान भाई या अन्य लोग खेत का नक्शा चुटकियों में निकाल पाएंगे। आगे इस लेख में आप नक्शा निकालने के प्रक्रिया पढ़ेंगे और साथ ही ये भी जानेंगे की खसरा क्रमांक के द्वारा राजस्थान भू नक्शा कैसे निकलते हैं।

राजस्थान में देखें भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध वाले जिलों की लिस्ट –

अजमेर जालौर
अलवर झालावाड़
बांसवाड़ा झुंझुनू
बारां जोधपुर
बाड़मेर करौली
भरतपुर कोटा
भीलवाड़ा नागौर
बीकानेर पाली
बूंदी प्रतापगढ़
चित्तौड़गढ़ राजसमंद
चुरु सवाई माधोपुर
दौसा सीकर
धौलपुर सिरोही
डूंगरपुर श्रीगंगानगर
हनुमानगढ़ टोंक
जयपुर उदयपुर
जैसलमेर

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ?

1. BhuNaksha Raj आधिकारिक वेबसाइट को खोलें

सबसे पहले आपको राजस्थान भू नक्शा की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा या bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha वेबसाइट के लिंक को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन कर सकते हैं या यहाँ सीधे क्लिक कर सकते हैं।

2. अब आप जिला, तहसील, गाँव चुनें

अब आपके सामने भू नक्शा वेब पोर्टल का खुलकर आएगा यहाँ आप अपना जिला सेलेक्ट करें। उसके बाद तहसील RI एवं हल्का को भी सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद जैसे की नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है आपको आपने गांव के नाम का चयन करना होगा। :-

3. अब आप अपना खसरा नंबर सर्च करें

जमीन के कागजात से अपना खसरा नंबर देखकर उसे तहसील एवं गांव सेलेक्ट करने के बाद सर्च बॉक्स में अपनी जमीन का खसरा नंबर दर्ज कर दें। और फिर सर्च कर दें।

4. Plot Info Check करें

अपनी जमीन का खसरा नंबर सर्च करते ही आपको वेबसाइट के पेज के लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखेगा। यहाँ आपको जमीन मालिक का नाम दिखेगा और साथ ही जमीन का विवरण दिखेगा आप दोनों को सही से देखकर चेक करलें।

5. अब आपको Nakal विकल्प चयन करना होगा।

जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको Nakal का विकल्प पर क्लिक करना है। यह आपको प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के पश्चात उसके नीचे दिखेगा।

6. अब आप Show Report PDF का चयन करें।

ऊपर दी गई प्रक्रिया से वेबसाइट के नए पेज में भू नक्शा खुलकर आएगा। अब यहाँ पेज के लेफ्ट साइड में Show Report PDF का ऑप्शन दिखेगा। इस प्रकार से इस ऑप्शन के द्वारा आप जमीन का भू नक्शा देख पाएंगे।

7. अब आप अपना Bhu naksha चेक करें

Show Report PDF के ऑप्शन का चयन करने के बाद जमीन का भू नक्शा मैप कंप्यूटर की स्क्रीन पर खुलकर सामने आजायेगा। अब इससे महत्वपूर्ण जमीन से सम्बंधित सभी डिटेल को सावधानी पूर्वक चेक कर सकते हैं।

8. अंत में Bhu Naksha Map डाउनलोड करें

अब आप टूल ऑप्शन पर क्लिक करके अपना भू नक्शा को डाउनलोड या प्रिंट बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। साथ ही आपको मेनू के विकप से प्रिंट एवं डाउनलोड के दो और विकल्प दिखेंगे। इन दोनों में से किसी का भी उपयोग करके आप नक्शा डाउनलोड/प्रिंट कर पाएंगे।

ऊपर दी गई आसान प्रक्रिया से आप सभी जिलों के भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको राजस्थान में अपना जिला चयन करके फिर मेनू में तहसील एवं गांव चुनना होगा। फिर आपको ऊपर दिए गए सभी पदों का पालन करना होगा।

Bhu Naksha Raj अपने मोबाइल से कैसे निकाले ?

अब डिजिटलीकरण के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई है। मोबाइल से भी अब राजस्थान की भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। इसे स्मार्ट फ़ोन से देखने के लिए आप नीचे दिए गए पदों का पालन करें। :-

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको आदिकारिक वेबसाइट hunaksha.raj.nic.in/bhunaksha में जाना होगा।
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसमें आप जिला तहसील एवं गांव का चयन करें।
  • इसके बाद आपको मैप में खसरा क्रमांक का चयन करना होगा।
  • अब प्लाट इन्फो में आपको Nakal के ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • इस प्रकार से आप भू नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे ।

ऊपर दी गई आसान प्रक्रिया से आप अब कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके भी भूमि नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही आप अपना खाता राजस्थान की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top