Contents
Bhulekh in Hindi | Bhulekh Kya Hai | what is bhulekh | भूअभिलेख क्या है
भूलेख का क्या तात्पर्य है– जमीन या भूमि संबंधी किसी भी कार्य में आपने बहुत बार भूलेख शब्द को सुना होगा। और आपके मन में यह प्रश्न आया होगा। what is bhulekh? Bhulekh kya hai? किसी भी राज्य के किसी भी व्यक्ति के पास अपनी भूमि होगी तो वह भूले की परिभाषा जरूर जाना चाहेगा। भूलेख को विस्तार पूर्वक समझाते हैं।
भूलेख का अर्थ क्या है
भूलेख शब्द दो शब्दों भू एवं लेख से मिलकर भूलेख बना है। भू का अर्थ है भूमि, जमीन, प्रॉपर्टी, खेत, plot आदि है। भू का अर्थ किसी भी भूमि से है। एवं लेख का मतलब जमीन का लेखा-जोखा या जमीन के कागज से है। हम कह सकते हैं भूलेख भूमि का वह दस्तावेज है। जो जमीन के मालिक का नाम एवं जमीन संबंधी सारी जानकारी का ब्यौरा रखता है। जिससे किसी भी व्यक्ति के नाम कितनी भूमि है। जमीन का क्षेत्रफल क्या है, जमीन का खाता संख्या क्या है, जमीन कुल कितनी है, और जमीन किस क्षेत्र में आती है, यह सारी जानकारी भूलेख के अंतर्गत आती है।
सीधे शब्दों में कह सकते हैं सरकार द्वारा बनाए गए जमीन के रिकॉर्ड को जो किसी भी व्यक्ति के नाम संस्था के नाम या सरकारी भूमि या गांव के नाम से भूमि हो सकती हैं। भारत के सभी राज्यों में भूलेख को अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है।
- भू अभिलेख या भूमि अभिलेख
- Land record
- Bhulekh
- जमीन की फर्द
- जमाबंदी नकल
- जमाबंदी फर्द record
- खसरा खतौनी नकल
- भूमि का ब्यौरा
- भूमि का लेखा-जोखा
- जमीन के कागजात
- लोचा पट्टा
- भूमि नक्शा या लैंड मैप
- Meebhoomi Adangal
प्रत्येक राज्य के राजस्व विभाग की तहसील में भूलेख से संबंधित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। भूलेख संबंधी समस्या के निवारण के लिए हमें तहसील में संबंधित अधिकारी से संपर्क करना होता है। पहले भूलेख की जानकारी को तहसील कार्यालय से ही प्राप्त किया जाता था। लेकिन आप प्रत्येक राज्य में अपना भूलेख पोर्टल बना लिया है। भूलेख की अधिकारिक वेबसाइट की मदद से हम जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। भूलेख का ऑनलाइन होने के बाद अब घर बैठे ही प्रत्येक व्यक्ति अपनी जमीन का पूरा ब्यौरा आसानी से देख सकता है। साथ ही साथ जमीन का भूमि नक्शा भी ऑनलाइन प्राप्त करने के वेब पोर्टल प्रत्येक राज्य में उपलब्ध है।
भूलेख भू अभिलेख ऑनलाइन देखने एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया
भारत के सभी राज्यों ने भूलेख देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट बनाई है। आपको कुछ स्टेप फॉलो करके आसानी से अपनी जमीन का भूलेख या भूमि विवरण देख सकते हैं। भूलेख पोर्टल की मदद से आप अपनी जमीन की खसरा खतौनी, जमाबंदी नकल, जमीन का भू नक्शा, दाखिला खारिज या म्यूटेशन स्टेटस भी देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। नीचे हम सभी राज्यों की नाम सहित और सामने भूलेख देखने की प्रक्रिया का लिंक भी दे रहे हैं। अपने राज्य के नाम के आगे भूलेख या भू नक्शा के लिंक पर क्लिक करके आप पूरी प्रक्रिया को समझ सकते हैं। और भूलेख देख एवं डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं।
गोवा भूलेख लैंड रिकॉर्ड
राजस्व विभाग के ऑफिस से भूलेख नकल प्राप्त करने की प्रक्रिया
आप प्रत्येक प्रदेश की भूलेख वेबसाइट से ऑनलाइन भूलेख नकल प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भी राज्य में आप की जमीन जिस भी तहसील के अंतर्गत आती है उस तहसील कार्यालय से भी भू अभिलेख नकल रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। भूलेख खसरा खतौनी नकल रिकॉर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया-
- आपको आप की जमीन जिस भी तहसील के अंतर्गत आती है। उस तहसील के कार्यालय में संपर्क करना है।
- अब जिस भी जमीन का लेखा-जोखा या भूलेख रिकॉर्ड आप प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए आवेदन का फॉर्म भरे या आवेदन तैयार करें।
- जिस भी जमीन का ब्यौरा या भूलेख नकल आपको चाहिए। उस जमीन के संबंधित जानकारी आवेदन में लिखें।
- आवेदन पूर्ण रूप से तैयार होने के बाद तहसील के अधिकारी तहसीलदार एवं रजिस्ट्रार कानूनगो उनके सम्मुख आवेदन प्रस्तुत करें।
- आवेदन को प्रस्तुत करने के बाद राजस्व अधिकारी द्वारा आपको आप की जमीन की जमाबंदी नकल की सत्यापित कॉपी तय समय में दे दी जाएगी।
हमने आपको ऊपर दिया गया आर्टिकल में भूलेख का तात्पर्य एवं भू अभिलेख क्या है यह समझाने की विस्तृत जानकारी दी है। फिर भी आपके मन में भूलेख संबंधी कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपकी भूलेख की पूरी जानकारी संबंधी सहायता करेंगे। आपकी सहायता करने में हमें अति प्रसन्नता होगी। आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में यह भी बताएं। धन्यवाद