सीजी भुइया B1 एवं पी-II खसरा खतौनी नकल रिपोर्ट कैसे निकाले?

Contents

bhuiya | bhulekh cg | cg b1 खसरा kaise nikale | cg bhuiya | सीजी भुइया ऐप | सीजी भुईया

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताएंगे सीजी भुइया b1 खसरा खतौनी नकल रिपोर्ट को ऑनलाइन कैसे निकालते हैं? और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया क्या है? पहले आप को समझाते हैं B1 एवं पी-II का मतलब क्या है? छत्तीसगढ़ मैं रहने वाले व्यक्तियों के लिए भुइयां की भाषा में P-II को खसरा एवंं   B-1 को खतौनी से इंगित किया जाता है। छत्तीसगढ़ भुइयां वेब पोर्टल के माध्यम से सभी जमीनों के भू अभिलेख करंट टाइम के हिसाब से ऑनलाइन उपलब्ध है। Chhattisgarh राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आप अपनी जमीन का खसरा B1 नकल निकाल सकते हैं।

अपनी किसी भी जमीन की अभिलेख दुरुस्ती (नामंत्रण) के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और इस पोर्टल के माध्यम से हम जमीन के मालिक का नाम या जमीन किसके नाम है यह भी पता कर सकते हैं। जमीन खरीदते और बेचते वक्त होने वाली सुविधाओं के लिए भी हमें राजस्व विभाग के ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते। हम भुइयां पोर्टल के माध्यम से ही प्लॉट से संबंधित सारी जानकारी online निकाल लेते हैं।

इस आज पूरे भारतवर्ष में डिजिटलीकरण की लहर चल रही है। सभी विभाग ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं। ऑनलाइन ही आवेदन कर के आप सरकारी योजनाएं को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र का आवेदन ऑनलाइन बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य में भूलेख और भू नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। भूलेख और भू नक्शा की अलग-अलग अधिकारिक वेबसाइट दी है। Bhulekh की वेबसाइट से आप अपनी जमीन के कागज जैसे खसरा, खतौनी की जमाबंदी नकल यह अपनी जमीन का पूरा विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आर्टिकल के माध्यम से हम आपको स्टेप बाय स्टेप b1 & पी-II ko online check और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रियाा को समझाएंगे।

छत्तीसगढ़ के वे सभी जिले जिनका भुइया भू अभिलेख ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ की Cg bhuiya B1 & P2 सभी 23 जिलों में ऑनलाइन उपलब्ध है। आप सभी जिलों में cg revenue भुइया नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं। वे सभी जिले हैं-

Balod (बालोद) Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर) Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर) Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा) Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर) Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर) Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा) Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी) Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग) Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद) Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर) Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

Cg bhuiya B1 ONLINE निकालने की प्रक्रिया क्या है? छत्तीसगढ़ भुइया खसरा को डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा?

छत्तीसगढ़ का भुइयां ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग या एवेंन्यू डिपार्टमेंट छत्तीसगढ़ ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है। जिस पोर्टल की मदद से आप छत्तीसगढ़ का भू नक्शा साथ ही छत्तीसगढ़ का भूलेख या लैंड रिकॉर्ड online चेक कर सकते हैं। सीजी भुईयां पोर्टल का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ के जमीन के मालिकों को भूलेख की online सुविधा प्राप्त हो सके। छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट के फायदे हैं। जमीन का पूरा लेखा-जोखा ऑनलाइन प्राप्त हो जाता है। उसके लिए राजस्व विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते। टाइम की की बचत के साथ- साथ अपनी भूमि का पूरा विवरण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। और अपनी जमीन का खाता, खतौनी, खसरा, जमाबंदी भूमि के सारे विवरण प्राप्त कर सकते हैं। अब हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ भुइयां खतौनी नकल रिपोर्ट या सीजी b1 online कैसे निकाले? छत्तीसगढ़ भूलेख निकालने की सारी प्रक्रिया आप को चरणबद्ध तरीके से समझाएं जाएगी।

  • आपको सबसे पहले सीजी भुइयां वेब पोर्टल पर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र के द्वारा जाना है। सीजी भुइया खसरा वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Click here

  • Chhattisgarh शासन राजस्व मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/Default.aspx  के होम पेज पर जाने पर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। उन सभी विकल्पों में से भूमि संबंधी जानकारी के ठीक नीचे खसरा विवरण का विकल्प दिखेगा। खसरा विवरण के विकल्प पर क्लिक करना है।

  • खसरा विवरण को चुनने के बाद आपके सामने मांगी गई जानकारी को भरना है। जैसे जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, और गांव का नाम को सर्च करके दर्ज करना है।

  • सभी जानकारी जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करने के बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे। पहला विकल्प खसरा वार और दूसरा विकल्प नाम वार। खसरावार के विकल्प को चुनने के बाद अपनी Jameen, plot, या Khet ka का खसरा क्रमांक खोजें।

  • अपनी जमीन का खसरा नंबर स्क्रीन में दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आप की जमीन की पूरा विवरण खुल जाएगा। यहां पर जमीन भू अभिलेख संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध होगी। आप अपनी जमीन की खतौनी B1 देख सकें

  • अपनी जमीन की खतौनी या b1 जो की जमीन का बहुत इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है। अपने खेत एवं plot की खतौनी को देखने के बाद डाउनलोड करने के लिए स्क्रीन में दिख रहे डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी B1 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • डिजिटल हस्ताक्षर खतौनी b1 पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जो आपकी जमीन की फॉर्म b1 किश्तबंदी खतौनी है। इसे डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए राइट हैंड साइड में डाउनलोड और प्रिंट के आइकन दिए हुए हैं। CG भुइया b1 खतौनी को डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए स्क्रीन में दिख रहे आइकन पर क्लिक करें।

  • b1 खतौनी की P 11 खसरा की तरह डाउनलोड करने के लिए digital हस्ताक्षरित खसरा P11 पर क्लिक करेंगे। p11 पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप की जमीन की p11 खसरा खुल जाएगा।

  • राइट हैंड साइड में डाउनलोड और प्रिंट के आइकन पर क्लिक करके आप P11 Khasra को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

खातेदार का नाम के द्वारा (नाम वार) b1 खसरा निकालें-

छत्तीसगढ़ भूलेख या भुइयां पोर्टल पर खसरा नंबर के द्वारा खतौनी निकालने की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर बताई है। भू स्वामी के नाम से या नाम वार के द्वारा जमीन का भूलेख देखने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर खसरा विवरण पर क्लिक करें। उसके बाद जिला तहसील व ग्राम के नाम खुद दर्ज करने के बाद खसरा क्रमांक की जानकारी ना होने पर जमीन के मालिक के नाम (नाम वार) से अपने खेत, प्लॉट या जमीन का भूलेख निकाल सकते हैं। नाम वार पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम सर्च करके खोजें पर क्लिक करना है।

आप अपना नाम स्क्रीन में दिए गए सर्च बॉक्स में दर्ज करके भी ढूंढ सकते हैं। नाम के शुरू के कुछ शब्द लिखने के बाद मिलते जुलते सभी नाम स्क्रीन में दिखने लगेंगे। आपको सभी नामों में अपना नाम ढूंढ कर खोजें पर क्लिक करना है। इसके बाद आप की जमीन का पूरा विवरण या लेखा-जोखा आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा। डिजिटल हस्ताक्षर b1/P11 आवेदन करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षर खतौनी b1 एवं डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा p11 पर क्लिक करके एक नया पेज ओपन होगा। नए खुले पेज में आपकी जमीन का खसरा विवरण होगा। राइट साइड में सबसे ऊपर प्रिंट और डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करके जमीन के मालिक के नाम द्वारा आप अपनी जमीन के भुईयां विवरण को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

भुइयां ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कैसे करें और भुइयां एप के द्वारा b1 खसरा निकालने की प्रक्रिया क्या है?

छत्तीसगढ़ का bhuiyan ऑनलाइन वेब पोर्टल के साथ-साथ android.app के माध्यम से भी देखा जा सकता है। अब छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति किसी भी जमीन का भूलेख या भूमि विवरण अपने मोबाइल में ऐप के माध्यम से देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है। CG भुइया ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाना है। सर्च बार में भूमिया सर्च करके आपको ऐप मिल जाएगा। आपको भुइयां ऐप को इंस्टॉल करना है।

छत्तीसगढ़ भुइयां मोबाइल एप डाउनलोड लिंकbhuiyan app

App install होने के बाद कंप्यूटर जैसे ही प्रक्रिया का प्रयोग करेंगे। ऊपर दिए गए जानकारी अनुसार की भूलेख नकल प्राप्त करेंगे। आपको ऐप में खसरा विवरण खतौनी विवरण भू नक्शा और हस्ताक्षरित लंबित आवेदन सूची यह सभी ऑप्शन दिखाई देंगे। आप खसरा विवरण में मांगी गई जानकारी जिला, गांव का नाम एवं खसरा क्रमांक दर्ज करके अपनी भूमि का भू अभिलेख देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

भुइयां भूलेख Cg B1 से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

1- छत्तीसगढ़ में अपनी जमीन का भूलेख online चेक करने के लिए क्या करें?

छत्तीसगढ़ भूलेख को ऑनलाइन देखने के लिए उनकी अधिकारिक वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/Default.aspx पर वह ब्राउज़र की मदद से जाना होगा। मांगी गई जानकारी भरने के बाद आप अपनी जमीन का पूरा विवरण या जमीन के कागज ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

2- खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने के लिए क्या करें?

CG bhumiya ki official website के होम पेज पर जाना होगा। भूमि संबंधित जानकारी पर जाकर खसरा विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सर्च करके दर्ज करना होगा। इन सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद इसके नीचे खसरा वार और नाम वार के ऑप्शन दिखेंगे। नाम वार पर क्लिक करके जमीन के मालिक का नाम सर्च करके दर्ज करना होगा। खोजे पर क्लिक करके आप खातेदार के नाम द्वारा छत्तीसगढ़ भुइयां खसरा खतौनी नकल रिपोर्ट डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

3- Chhattisgarh Cg Bhuiya app डाउनलोड कैसे करें?

आप भुइया पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल में भुइयां ऐप के द्वारा भी B1 खसरा P 11 खतौनी चेक कर सकते हैं। बस आपको भुइयां एप डाउनलोड करने के लिए mobile के play Store मे जाकर भुइयां ऐप सर्च करना होगा। भुइया ऐप सर्च हो जाने के बाद install का विकल्प आपको दिखाई देगा। इंस्टॉल पर क्लिक करके आप भुइयां ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। और अपनी जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh Cg Bhuiya app mobile download link- click here

4- अगर आपको छत्तीसगढ़ में भूलेख, खसरा, खतौनी या जमीन संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो कहां संपर्क करें?

अगर आपको अपनी जमीन के दस्तावेज ऑनलाइन नहीं मिल रहे हैं। या वह गलत दर्ज है। तो ऐसी स्थिति में आप जिस भी तहसील के अंतर्गत आपकी जमीन आती है। आप उस तहसील के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। अगर जमीन में कोई त्रुटि है तो उसे ठीक करने के लिए आपको आवेदन करना होगा। तहसील के अधिकारी आपके आवेदन को न्याय उचित तरीके से समस्या का निवारण करेंगे।

हमने इस आर्टिकल में आपको छत्तीसगढ़ भुइयां या भूलेख के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न है जिसका आप जवाब जानना चाहते हैं। तो आप हमें Comment के माध्यम से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top