गोवा में भूलेख एवं खसरा खतौनी भू अभिलेख नकल के रिकॉर्ड को चेक करने के लिए क्या करें?

Contents

bhulekh goa | cadastral | survey plan goa | भूलेख नक्शा 7/12 | गोवा भूमि रिकॉर्ड

Goa Form I & XIV Check Online :- गोवा में रहने वाले या गोवा में रहने की तैयारी करने वाले मतलब आपकी गोवा में जमीन है। या आप गोवा में जमीन खरीदना चाहते हैं। कई बार हम जब जमीन या संपत्ति खरीदना चाहते हैं। तो हम सभी धोखाधड़ी से बचने के लिए सबसे पहले जमीन के कागज चेक करते हैं। जमीन के पूरे विवरण में जमीन का मालिक का नाम, जमीन का कुल क्षेत्रफल, जमीन पर कोई लोन तो नहीं चल रहा ऐसे बहुत से जानकारी जानना चाहते हैं। ऐसे ही सभी राज्यों की तरह गोवा राज्य ने भी अपनी जमीन के भूलेख खाता खतौनी नकल को ऑनलाइन देखने की सुविधा दी है। आप अपनी व्यक्तिगत या किसी की भी भूमि का लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं।

Goa Revenue Department की आधिकारिक वेबसाइट https://egov.goa.nic.in/dslr/f114new.aspx के माध्यम से आप अपने खेत, प्लॉट या जमीन का भूलेख ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप form-1 एवं फॉर्म 8,फॉर्म D और mutation (दाखिला खारिज) status जैसी सभी जानकारियों को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। हम आपको क्रमबद्ध तरीके से बताएंगे गोवा भूलेख को ऑनलाइन कैसे चेक और डाउनलोड किया जाता है?

गोवा के वह जिले और तालुका या तहसील जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है-

गोवा भूलेख ऑनलाइन की सुविधा गोवा के दोनों जिलों और 12 तहसीलों में online उपलब्ध है। गोवा में 2 जिले North Goa और South Goa है। इनमें कुल 12 तहसीलें या तालुका है। आप अपनी जमीन का भूलेख ROR (record of right) सभी तहसील के गांव में ऑनलाइन देख सकते हैं।

North Goa Bardez
Bicholim
Pernem
Sattari
Tiswadi
Ponda
South Goa Canacona
Mormugao
Salcette
Sanguem
Quepem
Dharbandora

गोवा में भू अभिलेख या भूलेख  (land record) जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया-

गोवा में रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Form I एवं XIV रिकॉर्ड देखने के लिए egov.goa.nic.in लिंक पर जाएंगे। नीचे देकर प्रोसेस के अनुसार आप अपनी जमीन का सर्वे प्लान चेक कर सकते हैं। अब आप को क्रमबद्ध तरीके से बताते हैं। गोवा में भूलेख, लैंड रिकॉर्ड, खाता खतौनी नकल को ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको गोवा राजस्व विभाग की वेबसाइट के होम पेज पर जाना है। Directorate of sattlenment & land record की वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ आपके सम्मुख खुल जाए। for Goa land record websiteClick here

  • Directorate of land record of Goa की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको भूलेख विवरण संबंधित बहुत सारे ऑप्शन आपको होम पेज पर दिखेंगे। आपको Form I एवं XIV का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

  • Form I एवं XIV के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर तालुका या तहसील का नामvillage का नाम, सर्वे नंबर और Subdivision (उपखंड) नंबर यह सभी जानकारी सर्च करके दर्ज करनी है। अब स्क्रीन में मांगा गया कैप्चा कोड दर्ज करें view details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • View details पर क्लिक करने के बाद आपके सामने FORM I & XIV या नमूना नंबर 1 व 14 रिकॉर्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इसमें दी गई आपकी भूमि की जानकारी आप देख सकते हैं।

  • गोवा भूलेख खाता खतौनी या FORM I & XIV के रिकॉर्ड की नकल को डाउनलोड करनेेे के लिए स्क्रीन में दिख रही खतौनी की नकल के राइट साइड पर डाउनलोड और प्रिंट के आइकन दिखेंगे। नीचे दी गई इमेज अनुसार उन पर क्लिक करके आप अपनी जमीन का ब्यौरा या जमीन के कागजात डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

गोवा में Form D को ऑनलाइन चेक कैसे करें?

  • गोवा में फॉर्म डी को चेक करने के लिए भी आपको गोवा राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको भूमि संबंधी बहुत सारे विकल्प नजर आएंगे। आपको स्क्रीन में दिख रहे फॉर्म डी के ऑप्शन को क्लिक करना है।

  • फॉर्म डी पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर view form D information के नीचे  city का नाम, PT SHEET NUMBER एवं Chalta नंबर को सर्च करके दर्ज करना है। फिर स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरकर view details पर क्लिक करना है।

  • सारी जानकारी भरने के बाद View Details पर क्लिक करके आपके सामने आपकी जमीन का FORM D ओपन हो जाएगा। इसमें आपको Goa land revenue city survey record की पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही स्क्रीन पर दिए हुए ऑप्शन पर क्लिक करके आप Form D डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

गोवा में दाखिला खारिज या Mutation status कैसे चेक करें?

  • Mutation status in Goa online check के लिए आपको गोवा राजस्व विभाग की वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा। होम पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन में से Mutation status Rural & Mutation status Urban का ऑप्शन दिखेगा। इनमें से किसी एक विकल्प को चुने।

  • Mutation status ruler and urban पर क्लिक करने के बाद तालुका या तहसील का नाम दर्ज करने के बाद Mutation Number दर्ज करें। आपकी स्क्रीन में दिए हुए कैप्चा कोड को भरकर view status के विकल्प को क्लिक करें।

जब कोई भी व्यक्ति किसी संपत्ति को खरीदना है तो तब तक जमीन का मालिक व्यक्ति को नहीं माना जाता जब तक उसके नाम म्यूटेशन या दाखिला खारिज ना चढ़े। जब हम किसी जमीन की रजिस्ट्री करवाते हैं तो रजिस्ट्री होने की 45 दिन के अंतर्गत आप के नाम जमीन दर्ज होनी होती है। तो इसी समय ने हमको अपने म्यूटेशन स्टेटस को देखना होता है। हमें देखना होता है कि हमारा दाखिला खारिज की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है। राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में यह सुविधा उपलब्ध है। गोवा का कोई भी व्यक्ति भूमि खरीदने के बाद अपने नाम जमीन दर्ज करने की प्रक्रिया म्यूटेशन कहलाती है। गोवा राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऊपर दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आप अपनी जमीन के दाखिला खारिज या Mutation की स्थिति पता कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको गोवा भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक करने के  के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश कि है। फिर भी अगर कोई जानकारी आप हम से पूछना चाहते हैं। तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। आपकी पूरी सहायता की जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top