जमाबंदी नकल कैसे निकाले ऑनलाइन 2024

Contents

Online jamabandi nakal | खेत की जमाबंदी नकल | जमाबंदी नकल | जमाबन्दी की नकल

Jamabandi nakal 2024- इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जमाबंदी नकल online कैसे देखते हैं? और साथ ही बताएंगे अपने खेत की जमाबंदी नकल कैसे निकालें? जमाबंदी नकल में जमीन के मालिक का नाम की जानकारी एवं जमीन का पूरा विवरण लिखा होता है। अब भारत में डिजिटलीकरण की लहर चल रही है। सारे विभागों की योजनाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। इसके तहत ही राजस्व विभाग ने ऑनलाइन जमाबंदी नकल भूलेख पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई है। अब आप ऑनलाइन ही बड़ी आसानी से देख सकते हैं कि किसी व्यक्ति के नाम कितनी जमीन है।

अब ऑनलाइन जमाबंदी नकल के लिए आपको राजस्व विभाग के तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से कंप्यूटर जमाबंदी रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। सभी राज्यों ने अपने भू अभिलेख रिकॉर्ड खसरा खतौनी जमाबंदी नकल या जमीन की फर्द को ऑनलाइन राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। राजस्व विभाग की वेबसाइट से अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर online जमाबंदी नकल देखने के साथ डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको डिटेल में समझाएंगे अपने खेत की ऑनलाइन जमाबंदी नकल 2024 कैसे देखें?

जमाबंदी का क्या मतलब है?

जमाबंदी नकल के बारे में जानने से पहले जमाबंदी का अर्थ हिंदी में समझना आवश्यक है। जमाबंदी शब्द उर्दू से लिया गया है। यह जमीन का ऐसा लेखा-जोखा, दस्तावेज एवं जमीन का रिकॉर्ड है। जिसके अंतर्गत आपकी जमीन की पूरी जानकारी आती है। कंप्यूटर जमाबंदी के अंतर्गत जमीन की स्थिति या लोकेशन जमीन की लंबाई चौड़ाई या क्षेत्रफल जमीन के मालिक का नाम यह सारी जानकारी उपलब्ध होती है। तो कह सकते हैं| जमाबंदी रिकॉर्ड जमीन का वह दस्तावेज है जो जमीन का पूरा ब्यौरा या जमीन का पूरा रिकॉर्ड रखता है।

ऑनलाइन जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया

ऑनलाइन जमाबंदी नकल निकालने के लिए सभी राज्यों ने अपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट बनाई है। राजस्व विभाग की इन जमाबंदी नकल आधिकारिक वेबसाइट द्वारा आप अपने खेत की जमाबंदी नकल डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं। जैसे राजस्थान राज्य ने अपनी भूलेख अधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन जमाबंदी नकल के लिए apnakhata.raj.nic.in एवं हरियाणा राज्य ने भूलेख आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन जमाबंदी नकल के लिए jamabandi.nic.in बनाई है। इस आर्टिकल में हम राजस्थान राज्य में online भू अभिलेख जमाबंदी नकल रिकॉर्ड कैसे देखें इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। और साथ ही सभी राज्यों की जमाबंदी नकल डाउनलोड करने के बारे में भी बताएंगे।

राजस्थान भूलेख की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं- apnakhata.raj.nic.in

हमें सबसे पहले राजस्थान जमाबंदी नकल की आधिकारिक वेबसाइट के होम पज पर जाना है। इसके लिए हमें अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र की मदद से राजस्थान भूलेख वेबसाइट का वेब एड्रेस पर जाना है। राजस्थान जमाबंदी नकल record के पोर्टल पर जाने का लिंकClick here 

जिला का नाम सेलेक्ट करें

भूलेख वेबसाइट के होम पेज पर आपको पूरे राजस्थान प्रदेश का नक्शा दिखाई देगा। नक्शा जिलों के नाम के साथ दिखाई देगा। आप जिस भी जिले की जमाबंदी नकल रिपोर्ट देखना चाहते हैं। उस जिले को मैप पर क्लिक करके सेलेक्ट करें।

 

तहसील का नाम सेलेक्ट करें

जिले का नाम दर्ज करने के बाद आपको तहसील के नाम के साथ जिले का नक्शा दिखाई देगा। जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील का नाम सेलेक्ट करना है। उस तहसील के नाम को सेलेक्ट करें जिसके अंतर्गत आप की जमीन आती है। जिसके जमाबंदी नकल आप देखना चाहते हैं।

गांव का नाम सेलेक्ट करें

तहसील के नाम पर मैप में क्लिक करने के बाद आपको उस तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव की लिस्ट दिख जाएगी। जिस भी गांव के अंतर्गत आप की जमीन आती है। उस गांव के नाम को सर्च करके दर्ज करें।

जमाबंदी नकल को देखने का ऑप्शन चुने

स्क्रीन में दिख रहे जमाबंदी एवं नामांतरण प्रतिलिपि के लिए दो विकल्प दिए गए हैं।

  • जमाबंदी की प्रतिलिपि
  • नामंत्रण की प्रतिलिपि

इसमें से हम जमाबंदी की प्रतिलिपि पर क्लिक करेंगे। उसके बाद जमाबंदी की नकल के लिए दिखने वाले माध्यमों में से कोई एक विकल्प चुनेंगे। हमको स्क्रीन में दिखने वाले विकल्प हैं

  • खाता से  (खाता संख्या द्वारा)
  • खसरा से (खसरा नंबर द्वारा)
  • नाम से (खातेदार के नाम द्वारा)
  • USN से
  • GRN से

ऊपर दिए गए किसी भी एक विकल्प को चुनें। हमने यहां पर नाम से या खातेदार की नाम द्वारा विकल्प चुना है । स्क्रीन में दिखने वाले विकल्प नाम दर्ज करें में नाम सर्च करके ढूंढे पर क्लिक करें।

जमाबंदी नकल प्रतिलिपि देखें।

नाम को सर्च करके दर्ज करने पर आपके नाम से मिलते जुलते नाम स्क्रीन में दिख जाएंगे। अपने नाम को चुने। जैसे ही अपने नाम पर क्लिक करेंगे जमाबंदी की सूचना का पूरा विवरण आपके सामने स्क्रीन में खुल जाएगा। इस तरह आप अपनी online जमाबंदी नकल रिकॉर्ड देख सकते हैं।

अन्य राज्यों में ऑनलाइन जमाबंदी नकल देखने का प्रोसेस

जैसे हमने ऊपर दिए गए आर्टिकल में आपको ऑनलाइन राजस्थान जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया बताई। वैसे ही step ko follow करके आप किसी भी राज्य की किसी भी जमीन की जमाबंदी नकल देख सकते हैं। हमने नीचे दी गई लिस्ट में प्रत्येक राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पोर्टल का ऑनलाइन लिंक दिया है। जिसके माध्यम से आप प्रत्येक राज्य की जमाबंदी नकल देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य के नाम के आगे के लिंक पर क्लिक करना होगा।और जमीन की फर्द को डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते हैं।

आंध्र प्रदेश Click here
असम Click hear
बिहार Click hear
छत्तीसगढ़ Click hear
दिल्ली Click hear
गुजरात Click hear
हरियाणा Click hear
हिमाचल प्रदेश Click hear
झारखंड Click hear
केरल Click hear
कर्नाटक Click hear
महाराष्ट्र Click hear
मध्य प्रदेश Click hear
मणिपुर Click hear
उड़ीसा Click hear
पंजाब Click hear
राजस्थान Click hear
तेलंगाना Click hear
त्रिपुरा Click hear
उत्तराखंड Click hear
पश्चिम बंगाल Click hear

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको ऑनलाइन जमाबंदी नकल कैसे देखें का पूरा विवरण दिया है। आर्टिकल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य का भूमि विवरण ऑनलाइन देख सकता है। अगर आपको जमाबंदी नकल संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

हमने अपनी वेबसाइट https://www.bhulekhbhunakshamap.com/ में भूलेख एवं भू नक्शा संबंधी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। इस वेबसाइट में उपलब्ध जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी यह हम आशा करते हैं। अगर आप कोई और अन्य जानकारी हमसे प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। साथ ही यह भी बताएं कि इस वेबसाइट में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top