जमीन का पुराना रिकॉर्ड online कैसे निकाले

Contents

jamin ka purana record kaise dekhe | jamin ka vivaran | जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें |  purana dastavej kaise nikale | bihar bhumi

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले या कैसे देखें- अगर आप भारत में कहीं भी अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना या देखना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको सारी जानकारी देंगे की जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें, जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले, जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने की प्रक्रिया आदि सवालों के जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे। जमीन के पुराने रिकॉर्ड के लिए हमें जमीन की रजिस्ट्री यह जमीन के कोई कागजात चाहिए होते हैं।

जमीन के पुराने रिकॉर्ड या जमीन के पुराने कागजों के लिए हमें राजस्व विभाग के ऑफिस में आवेदन करना होता है। आवेदन करने की कुछ प्रक्रिया होती है। लेकिन अब भारत के सभी राजू में आप अपनी के जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए सभी राज्यों ने अपने भूलेख पोर्टल बनाए हैं। भारत में डिजिटलीकरण की लहर चल रही है। भारत में सभी राज्यों ने सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाए हैं।

आप किसी भी योजना की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। उसी प्रकार आप अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड भी ऑनलाइन कुछ जानकारियों के साथ चेक कर सकते हैं। राजस्व विभाग ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट में जमीन की सारी जानकारी डाली है। आप कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से जमीन के कागजात या जमीन की फर्द ऑनलाइन देख सकते हैं। साथ ही जमीन का पूरा ब्यौरा डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं। अब हम इस आर्टिकल में आपको जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले? इसकी जानकारी देंगे।

Online जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने की प्रक्रिया

जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन निकालने के लिए आपको अपने राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिशल पोर्टल में जाना होगा। हम यहां पर उदाहरण स्वरूप बिहार राज्य के जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने का पूरा ब्यौरा दे रहे हैं। हम क्रमानुसार जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन निकालने की पूरी जानकारी यहां पर देंगे।

1- जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन निकालने के पोर्टल पर जाएं

बिहार में Jameen ka record online निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in बनाई है। जिसका लिंक है- click here

इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने फोन या लैपटॉप पर बिहार की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को खोल सकते हैं। राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ या होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।

2- view Registered Document पर क्लिक करें।

आपकी स्क्रीन पर बिहार राजस्व विभाग की भूमि जानकारी संबंधी आधकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने पर आपको स्क्रीन पर भूमि की जानकारी बिहार के कई सारे विकल्प नजर आएंगे। सबसे ऊपर आपको लिखा हुआ दिखेगा –Bhumi jaankari services. उसके नीचे ही आप एक विकल्प देखेंगे view registration document उस पर क्लिक करें।

3- जमीन के रिकॉर्ड का टाइम चुने।

view registration document पर क्लिक करने के बाद जमीन के कागजात देखने का विकल्प आएगा। आपको जिस भी समय का जमीन का रिकॉर्ड देखना है। उन्हीं विकल्पों पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन पर जो विकल्प आप को देखेंगे वह हैं-

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (2016 to till date)
  • Post Computerisation (2016 to 2015)
  • Pre Computerisation (before 2005)

आपको आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट में ऊपर दिए गए तीनों ऑप्शन दिखेंगे। इन ऑप्शन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की डेट के अनुसार अपनी जमीन का पुराना और नया रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। जिस भी समय काल के आपको जमीन देखनी है। उस विकल्प पर क्लिक करके आप जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। अगर हम को अपनी जमीन का 2005 से पहले का रिकॉर्ड निकालना है। तो ऊपर दिए गए तीनों विकल में से Pre Computerisation (before 2005) option का चयन करें। फिर स्क्रीन में दिख रहे Phase1 Or Phase2 में से किसी एक का चयन करें।

4- सर्च विकल्प पर जानकारी दर्ज करे।

Phase1 और Phase2 में से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद सर्च बॉक्स में मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है। सारी जानकारी दर्ज करने के बाद हम अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड देख सकते हैं। बिहार भूलेख जानकारी वेबसाइट पर तीन विकल्पों को दर्ज करके जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। वह है-

  • Registration office को दर्ज करके
  • प्रॉपर्टी लोकेशन का चुनाव करके
  • Circle जमीन किस सर्किल में आती है दर्ज करके

ऊपर दी गई सभी जानकारियों को दर्ज करके आप अपने सर्किल का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात Search के बटन पर क्लिक करना है।

5view detail के विकल्प को क्लिक करें।

सर्च बॉक्स में जमीन की मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च पर क्लिक करके वहां के सभी जमीन के पुराने रिकॉर्ड मिल जाएंगे। रिकॉर्ड की खाता संख्या भी आप चेक कर सकते हैं। और इस रिकॉर्ड को निकालने के लिए Click Here to View record के विकल्प पर क्लिक करना है।

6- जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखें और निकाले।

Click hear to view details पर क्लिक करने के बाद आपको जमीन के रिकॉर्ड की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर नजर आएगी। आप इनमें से जिस भी जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालना चाहते हैं। उसके ठीक नीचे View Details का विकल्प पर क्लिक करना है।

7- Deed detail या जमीन का दस्तावेज रिकॉर्ड देखें और निकाले।

View details के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर की स्क्रीन पर जमीन से दस्तावेज का विस्तृत जानकारी डिटेल खुल जाएगी। आप जमीन की सारी जानकारी Deed details पर निकाल कर देख सकते हैं।

सभी राज्यों का जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले

इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार राज्य के जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने का पूरा ब्यौरा दिया है। बिहार में या किसी अन्य राज्य में जमीन का पुराना रिकॉर्ड या जानकारी निकालने के लिए एक जैसे ही प्रोसेस को फॉलो करना होता है। सभी राज्यों की अपनी जमीन के पुराने रिकॉर्ड को चेक करने के लिए पोर्टल बनाए गए हैं। किसी भी राज्य में भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ step को flow करके आप अपनी जमीन के पेपर क्या कागजात का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। हमने नीचे प्रत्येक राज्य का नाम एवं उसके सामने जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे चेक करें या कैसे जमीन के पुराने कागज निकाले का लिंक प्रस्तुत किया है। बस आपको अपने राज्य के आगे के लिंक पर क्लिक करना है। आप अपनी जमीन का पूरा रिकॉर्ड एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य का नाम जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार) बिहार भूमि खसरा खतौनी ऑनलाइन
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) Click Here
Delhi (दिल्ली) दिल्ली भूलेख ऑनलाइन खतौनी नकल
Gujarat (गुजरात) Click Here
Goa (गोवा) Click Here
Haryana (हरियाणा) हरियाणा भूमि अभिलेख
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) HP भूलेख नकल
Jharkhand (झारखंड) झारखंड भूलेख जमाबंदी
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र) महाराष्ट्र भूलेख 7/12
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) MP मध्य प्रदेश खसरा खतौनी
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)  पंजाब भू अभिलेख जमीन की फर्द
Rajasthan (राजस्थान)  राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) उत्तर प्रदेश खाता खतौनी नकल
Uttrakhand (उत्तराखंड)  उत्तराखंड भूलेख
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

Worthynote – अगर हमें किसी भी राज्य में ऑनलाइन जमीन का पुराना रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हो रहा है। तो हमें अपने राज्य के जिले की तहसील में संपर्क करना होगा। और ध्यान देना होगा कि जिस भी तहसील के अंतर्गत जमीन आती है जिसका हम पुराना रिकॉर्ड देखना चाहते हैं। उसी तहसील ने संबंधित अधिकारी से हम संपर्क करें। और जमीन के पुराने रिकॉर्ड निकालने के लिए आवेदन भी करें।

ऊपर दिए गए आर्टिकल में जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले इसकी विस्तृत जानकारी क्रमांक के साथ दी है। आप भारत के किसी भी राज्य में हो ऊपर दिए गए कुछ चरणों को ऑनलाइन अप्लाई करके आप आसानी से अपनी भूमिका पुराना रिकॉर्ड निकाल और देख सकते हैं। जमीन के दस्तावेज कभी-कभी हमसे खो जाते हैं। तो भी हमें अपनी जमीन का रिकॉर्ड निकालने की आवश्यकता पड़ती है। ऊपर दिए गए जानकारी जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने में आपकी सहायता करेगी। जमीन के संपूर्ण दस्तावेज आप प्राप्त कर पाएंगे।

ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी। ऊपर हमने आपको जमीन के पुराने रिकॉर्ड या जमीन के पुराने कागजों के बारे में जानकारी दी है। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमको आप कमेंट करके बता सकते हैं। क्या आपके मन में जमीन संबंधित यह जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकालने संबंधित कोई भी प्रश्न हो। तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

हमारी वेबसाइट https://www.bhulekhbhunakshamap.com/ पर हमने जमीन, खेत, प्लॉट के कागजात की विस्तृत जानकारी दी है। आप हमारी वेबसाइट पर जमीन का भूलेख, भू नक्शा एवं अन्य जमीन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको हमारी वेबसाइट पसंद आएगी। आपको हमारी वेबसाइट में दी गई जानकारी कैसे लगी। हमें आप कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top