किसके नाम कितनी जमीन है 2 मिनट में कैसे देखें

Contents

bhu abhilekh | kiske naam kitni zameen hai | online jamin ki jankari | किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें?

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सारे ऐसे प्रश्नों के उत्तर देंगे जो किसी भी जमीन के मालिक के नाम कितनी जमीन है यह जानना चाहते हैं। भारत के लगभग सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने अपने यहां के जमीन का भूमि विवरण ऑनलाइन official website पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया है। किसी भी राज्य का कोई भी नागरिक जिसकी भूमि जिस भी राज्य के अंतर्गत जिस जिले के तहसील में आती है। वह बहुत ही आसानी से देख सकता है कि उसके नाम कितनी जमीन है? साथ ही यह भी देख सकता है की अगर एक ही जमीन के बहुत सारे खातेदार हैं। तो किसके नाम कितनी जमीन भूलेख पोर्टल में दर्ज है।

आर्टिकल के माध्यम से हम आपके बहुत सारे सवालों के जवाब देंगे। जिनमें से कुछ मुख्य सवाल हैं

  • किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें?

  • मकान किसके नाम है कैसे पता करें?

  • जमीन का कुल क्षेत्रफल कितना है?

  • जमीन के मालिक का नाम कैसे देखें?

इन सभी सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य में अब ऑनलाइन जमीन का पूरा विवरण या जमीन के लेखा जोखा उपलब्ध है। सभी राज्यों ने अपनी अपनी भूलेख पोर्टल ऑनलाइन उपलब्ध कराएं हैं। इन भूलेख पोर्टल की मदद से हम अपनी जमीन का भूलेख, खाता खतौनी नकल, जमाबंदी नकल, जमीन की फर्द, भूमि रिकॉर्ड, भू नक्शा आदि online चेक कर सकते हैं। अब आपको कुछ स्टेप के माध्यम से बताएंगे कि किसके नाम कितनी जमीन है यह देखने की प्रक्रिया क्या है?

किसी भी व्यक्ति के नाम कितनी जमीन है कैसे देखें?

किसी भी राज्य के अंतर्गत जब किसी व्यक्ति को अपने नाम या किसी और के नाम से जमीन कितनी है? यह जानकारी लेनी होती है। तो सबसे पहले उस राज्य की राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। हम यहां पर आपको उत्तर प्रदेश भूलेख की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से समझा रहे हैं।

  • Up Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in के मुख्य पृष्ठ को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र की मदद से खोलना है। यूपी भूमि अभिलेख जमाबंदी नकल की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक है-http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp

 

  • Official website के homepage के खुलने के बाद आपको इसमें मांगी गई भूमि संबंधी जानकारी जैसे जिला का नाम, तहसील का नाम, और गांव का नाम सर्च करके दर्ज करना है। आपको इस बात का ध्यान रखना है आप उसी जिला और तहसील को चुने जिसकी जमीन की जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हैं। या वे जिला और तहसील दर्ज करें जिनके अंतर्गत आप की भूमि आती है।

  • जिला तहसील और गांव का नाम दर्ज करने के बाद आपके सम्मुख बहुत सारे ऑप्शन दिख जाएंगे। जिनके माध्यम से आप अपनी जमीन का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन हम आपको इसमें किसके नाम कितनी जमीन है? यह जानकारी दे रहे हैं। इसलिए खातेदार के नाम द्वारा खोजें या जमीन के मालिक के नाम से के विकल्प पर हम क्लिक करेंगे।

  • खातेदार के नाम द्वारा खोजे पर क्लिक करने के बाद जिस व्यक्ति के नाम से जमीन देखनी है उसके नाम के पहले अक्षर से ढूंढने पर सभी मिले-जुले नामों की लिस्ट हमारे सामने आ जाएगी। जैसे हमने स से शुरू होने वाले नाम सत्य प्रकाश पुत्र विजय सिंह की जमीन देखनी है । हमारे सामने मिलते-जुलते नामों की लिस्ट स्क्रीन में आ जाएगी । हमें जिसकी भी जमीन कितनी है यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो उस नाम को चुने। हमने सत्य प्रकाश पुत्र विजय सिंह को चुना।  उसके बाद उद्धरण देखे पर क्लिक करें।

  • उद्धरण देखे पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को captcha code बॉक्स में Enter captcha टाइप करें। कैप्चा कोड को वेरीफाई करने के के बाद Continue पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने आप जिस भी व्यक्ति की जमीन की जानकारी एवं जमीन का विवरण देखना चाहते हैं। वह आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप देख सकते हैं की उस व्यक्ति के नाम कितनी भूमि है और साथ ही आप खसरा संख्या, भूमि का क्षेत्रफल, खाता संख्या सभी जानकारी खाता विवरण अप्रमाणित प्रति में चेक कर सकते हैं। भूमि की नाप या क्षेत्रफल हेक्टेयर में जमीन की फर्द में बताया जाता है। Ek hectare को लगभग 4 बीघा के बराबर माना जाता है। आप नीचे दी गई जमाबंदी नकल में देख सकते हैं की उस व्यक्ति का नाम कितनी भूमि है। यह उस व्यक्ति के साथ  जितने भी सह खातेदार हैं तो उन सब के नाम पर कुल मिलाकर कितनी जमीन है ।

 

ऊपर दिए गए प्रोसेस से आप अन्य राज्यों में भी किसके नाम कितनी जमीन है यह देख सकते हैं। आप आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल इन सभी राज्यों में किसी भी व्यक्ति के पास कितनी जमीन है ऑनलाइन देख सकते हैं।

नीचे दी गई लिस्ट में हमने सभी राज्यों के भू अभिलेख विवरण की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है। आप प्रत्येक राज्य के भूमि विवरण का भूलेख पोर्टल के लिंक की लिस्ट नीचे दी है। आप लिंक पर क्लिक करके किसी भी राज्य की भूलेख की वेबसाइट को देखने के साथ जमीन का विवरण भी देख सकते हैं।

आंध्र प्रदेश Click here
असम Click hear
बिहार Click hear
छत्तीसगढ़ Click hear
दिल्ली Click hear
गुजरात Click hear
हरियाणा Click hear
हिमाचल प्रदेश Click hear
झारखंड Click hear
केरल Click hear
कर्नाटक Click hear
महाराष्ट्र Click hear
मध्य प्रदेश Click hear
मणिपुर Click hear
उड़ीसा Click hear
पंजाब Click hear
राजस्थान Click hear
तेलंगाना Click hear
त्रिपुरा Click hear
उत्तराखंड Click hear
पश्चिम बंगाल Click hear

इन राज्यों में आप किसी भी व्यक्ति के नाम कितनी जमीन है, या जमीन की फर्द, जमाबंदी नकल ऊपर दिए गए प्रत्येक राज्य की भूलेख वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप ऊपर दिए हुए प्रक्रिया से किसी के नाम पर कितनी जमीन है ? आसानी से देख सकते हैं।प्रत्येक राज्य की भूलेख की अधिकारिक वेबसाइट से अपनी जमीन की कागज या जमीन का विवरण ऑनलाइन निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

हमने ऊपर आर्टिकल में आपको किसी भी व्यक्ति के नाम कितनी जमीन है और ऑनलाइन कैसे देखें? का पूरा विवरण देने की कोशिश की है। फिर भी आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top