भू नक्शा पंजाब 2023 चेक और डाउनलोड कैसे करें

Contents

bhu naksha map punjab | bhu naksha punjab | भू नक्शा पंजाब | punjab fard jamabandi

पंजाब भू नक्शा 2023 ऑनलाइन कैसे देखते हैं? और punjab online cadastral map को कैसे डाउनलोड और प्रिंट करते हैं? राजस्व विभाग पंजाब ने भू नक्शा पूरे पंजाब में ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अब आप अपनी जमीन की ऑनलाइन punjab fard jamabandi घर बैठे ही देख सकते हैं। पंजाब भू नक्शा के लिए आपको रेवेन्यू डिपार्टमेंट के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे । पंजाब भू नक्शा को अपने घर पर बैठकर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर देखने की सुविधा राजस्व विभाग पंजाब के भू नक्शा की आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको वह सभी जानकारी देंगे। जिससे आपको पंजाब का भूलेख नक्शा, यह आपने जमीन या प्लाट के नक्शे को देखने में आसानी होगी ।

Cadastral Map Punjab जिन जिलों में ऑनलाइन उपलब्ध है उनकी जानकारी-

पंजाब में भू नक्शा अब सभी जिलों में ऑनलाइन उपलब्ध है ।  भू नक्शा पंजाब के सभी 22 जिलों में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं ।

Amritsar Ludhiana
Barnala Mansa
Bathinda Moga
Faridkot Sri Muktsar Sahib
Fatehgarh Sahib Pathankot
Ferozepur Patiala
Fazilka Rupnagar
Gurdaspur S.A.S Nagar
Hoshiarpur Sangrur
Jalandhar Shahid Bhagat Singh Nagar
Kapurthala Taran Taran

पंजाब भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए क्या करें?

Revnu department Punjab की ऑफिशल वेबसाइट पर पंजाब में भू नक्शा आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं । इस पोस्ट में हम आपको चरणबद्ध तरीके से बताएंगे। कि कैसे पंजाब भूलेख नक्शा 2023 आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर में भू नक्शा देख पाएंगे?

1- सबसे पहले आपको पंजाब भू नक्शा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पंजाब जमाबंदी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें- Jamabandi Punjab Bhu Naksha Portel 

नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट जी जैसे ही Punjab land record की वेबसाइट का होम पेज खुलेगा|

2- जैसे ही आप पंजाब लैंड रिकॉर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे| वैसे ही आपको जो पेज खुल कर आएगा उसके लेफ्ट हैंड साइड पर Cadastral Map का ऑप्शन दिखाई देगा| इस पर क्लिक करें|

3- Punjab cadastral Map पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दिए हुए स्क्रीनशॉट जैसी ही वेब पेज खुल जाएगा। वेब पेज पर सबसे पहले आपने जिला सेलेक्ट करना है। जिले के बाद तहसील और गांव का नाम भी सेलेक्ट करना। पंजाब लैंड रिकॉर्ड वेब पोर्टल इसमें आपकी पूरी सहायता करता है। आपको बस उनको सेलेक्ट करना है। ध्यान रहे आप उसी जिले ,तहसील और गांव के नाम को चुने। जिस प्लॉट का नक्शा आपने निकालना है वह सेलेक्ट किए हुए जिला, तहसील और गांव के अंतर्गत आनी चाहिए।

3- District, Tehsil और village  का सिलेक्शन पंजाब भूलेख नक्शा वेबसाइट पर पर करना होगा। जिस भी जिले तहसील और गांव के अंतर्गत हमारी भूमि आती है। जिला एवं तहसील और गांव चुनने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर गांव का भू नक्शा खुल जाएगा। जिसमें बहुत सारे नक्शे आपको स्कैन किए हुए दिखेंगे। इनमें से किसी भी जमीन के नक्शे को चुनकर आप देख सकते हैं। नीचे दिए हुए इमेज से आपको बेहतर समझ में आएगा।

दिए हुए नक्शों में क्लिक करते ही आपके सामने पूरा नक्शा आ जाएगा। वह दी हुई गांव के भू नक्शा की फोटो जैसा होगा। पंजाब के यह भू नक्शा स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। आप आसानी से पंजाब भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं । और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

आप पंजाब में भूलेख भू नक्शा राजस्व विभाग के कार्यालय से कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

आप इसकी सत्यापित कॉपी अपनी तहसील जिसके अंतर्गत आपके खेत आते हैं। जिन खेतों का आपको नक्शा निकालना है। आप राजस्व विभाग के कार्यालय तहसील से रजिस्टार कानूनगो के माध्यम से आवेदन करके पंजाब भू नक्शा की सत्यापित कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। हम क्रमानुसार आपको बताएंगे कि कैसे तहसील से पंजाब में अपनी जमीन का भू नक्शा निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको पंजाब की उस तहसील में जाना होगा। जिस तहसील के अंतर्गत आप की भूमि (प्लॉट का भू नक्शा ) आती है।
  • तहसील में संबंधित अधिकारी  तहसीलदार और कानूनगो रजिस्ट्रार को आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
  • पंजाब भू नक्शा के आवेदन में खसरा खतौनी का नंबर इंगित होना आवश्यक है ।
  • भू नक्शा के आवेदन को देने के बाद अगर तहसीलदार के पास नक्शा उपलब्ध है तो वह वह भू नक्शा की नकल आपको दे देगा। अगर किसी कारणवश तहसीलदार महोदय के पास भू नक्शा (मैप) की कॉपी नहीं है तो वह पटवारी को लिखित आदेश करेगा।
  • इस इस प्रकार पंजाब के राजस्व विभाग की तहसील से आप तहसीलदार के द्वारा या पटवारी के द्वारा अपनी जमीन/या प्लॉट का भू नक्शा की नकल प्राप्त कर सकते हैं।

ऊपर लिखी गई पोस्ट में हमने आपको लगभग सारी जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी बहुत से लोगों के मन में बहुत से सवाल रहते हैं। ऐसे ही हम यहां पर कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर  दे रहे हैं।

कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

1- पंजाब में खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाला जाता है?

भारत के अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी भू नक्शा ऑनलाइन हो गया है। किसी भी प्लॉट का नक्शा यह जमीन का भू नक्शा के लिए एक विभाग बनाया गया है। जिसे राजस्व विभाग कहा जाता है। राजस्व विभाग पंजाब पंजाब का वेब पोर्टल के माध्यम से हम अपने गांव का भू नक्शा, जमीन का भू नक्शा या प्लॉट का भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं-

Punjab bhu naksha web portel–  http://jamabandi.punjab.gov.in/Default.aspx?itemPID=1

2- पंजाब भू नक्शा मैप से संबंधित कोई भी परेशानी को तो उसके लिए कहां संपर्क करें?

पंजाब में आप जिस भी जिले में रहते हैं। उस जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील जिसमें आप की भूमि है।वहां आप संपर्क कर सकते हैं । किसी भी भू नक्शा के रखरखाव का अधिकार जिले के जिलाधिकारी का होता है। जिलाधिकारी या  राजस्व न्यायालय के आदेश के उपरांत ही किसी भी जमीन का भू नक्शा ठीक किया जाता है। जिसमें राजस्व विभाग द्वारा पूरी सावधानी बरती जाती है। राजस्व निरीक्षक जिलाधिकारी या  राजस्व न्यायालय के आदेश पर ही भू नक्शा का सीमांकन किया जाता है। भू नक्शा के पैमाइश के लिए कभी-कभी राजस्व विभाग द्वारा टीम भी बनाई जाती है जो नक्शे को अच्छे से स्टडी करके अपनी रिपोर्ट जिले के जिला अधिकारी को प्रस्तुत करती है । भूमि के भू नक्शा संबंधित किसी भी परेशानी के लिए आपको तहसील में संपर्क करना होगा।

3- पंजाब में Cadastral Map तहसील के द्वारा कैसे निकाला जाता है?

 आपकी भूमि जिस भी तहसील के अंतर्गत आती है वहां पर आवेदन करके Punjab Cadastral Map तहसील द्वारा आसानी से निकाल सकते हैं। बस इसके लिए आपको आवेदन पत्र भरकर देना होगा उसमें सबसे जरूरी बात है कि आपको खसरा नंबर या खाता संख्या एकदम सही भरनी है और आपको आपकी भूमि की जानकारी भू नक्शा सहित प्राप्त हो जाएगी।

ऊपर दिए हुए लेख में हमने आपको पंजाब भू नक्शा संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी आपके मन में कहीं और ऐसे सवाल हैं जिनका आप Answer चाहते हैं। तो Comment के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top