UP में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनता है?

Contents

यूपी में गवर्नमेंट जमीन का पट्टा कैसे बनता है– उत्तर प्रदेश के निवासियों के मन में यह प्रश्न कहीं बार आता है की सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनता है? इस आर्टिकल में हम आपको सरकारी जमीन के पट्टे के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा के लिए वहां का मूल निवासी व्यक्ति हीआवेदन कर सकता है। एवं दो तीन पीढ़ियों से उत्तर प्रदेश में उस स्थान पर निवास कर रहा हो। जमीन का पट्टा कैसे बनता है, ऐसी जानकारी अधिकांश उत्तर प्रदेश के निवासियों को नहीं मालूम है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उत्तर प्रदेश में जमीन के पट्टे के लिए आवेदन कैसे करते हैं।

Revenu department यूपी ने जमीन का पट्टा या हैसियत प्रमाण पत्र के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प दिया है। जिससे उत्तर प्रदेश के कोई भी निवासी अपने निवास स्थान पर अपने फोन एवं कंप्यूटर से जमीन के पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन जमीन के पट्टे के आवेदन के बारे में पूरी जानकारी देंगे। क्रम अनुसार आपको जमीन के पट्टे के आवेदन की पूरी प्रक्रिया को समझाएं।

उत्तर प्रदेश के वे जिले जहां जमीन का पट्टा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

आगरा झांसी
अलीगढ़ कन्नौज
अंबेडकर नगर कानपुर देहात
अमेठी कानपुर नगर
अमरोहा कासगंज
औरैया  कौशाम्बी
अयोध्या खेरी
आजमगढ़ कुशीनगर
बागपत ललितपुर
बहराइच लखनऊ
बलिया महोबा
बलरामपुर महाराजगंज
बाँदा मैनपुरी
बाराबंकी मथुरा
बरेली मऊ
बस्ती मेरठ
बिजनौर मिर्ज़ापुर
बदायूँ मुरादाबाद
बुलंदशहर मुजफ्फरनगर
चंदौली पीलीभीत
चित्रकूट प्रतापगढ
देवरिया प्रयागराज
Etah (एटा) रायबरेली
इटावा रामपुर
फ़र्रूख़ाबाद सहारनपुर
फतेहपुर सम्भल
फ़िरोजाबाद संत कबीरनगर
गौतमबुद्ध नगर संत रविदास नगर
गाजियाबाद शाहजहाँपुर
ग़ाज़ीपुर शामली
गोंडा श्रावस्ती
गोरखपुर सिद्धार्थनगर
हमीरपुर सीतापुर
हापुड़ सोनभद्र
हरदोई सुल्तानपुर
हाथरस उन्नाव
जालौन वाराणसी
जौनपुर

यूपी में ऑनलाइन सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनता है

यह सुविधा यूपी के मूल निवासियों के लिए है। आप उत्तर प्रदेश में किसी जमीन पर कई पीढ़ियों से रह रहे हैं। लेकिन आपके पास उस भूमि का कोई भी कागजात नहीं है। तो आप जमीन के पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जमीन के पट्टे का ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हम आपको क्रमानुसार यहां पर समझाएंगे।

1-उत्तर प्रदेश भूलेख की वेबसाइट पर जाएं

जमीन का पट्टा ऑनलाइन आवेदन के लिए हमें सबसे पहले यू पी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ या होमपेज पर जाना है। यू पी भूलेख जमीन का पट्टा वेबसाइट का ऑनलाइन लिंक हम यहां पर दे रहे हैं। लिंक पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे- UP bhulekh web portal

2-प्रमाण पत्रों के सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करें।

उत्तर प्रदेश भूलेख की अधिकारिक वेबसाइट पर आपको जमीन संबंधी बहुत सारे विकल्प नजर आएंगे। लेकिन हमको वेबसाइट के होमपेज के सबसे नीचे महत्वपूर्ण लिंक पर जाना है। एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन पर क्लिक करना है।

यूपी भू अभिलेख की वेबसाइट पर प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर क्लिक करने के बाद राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की नए पेज में वेबसाइट खुल जाएगी।

 

3-आय/जाति और निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक करें

राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की वेबसाइट के होम पेज पर हमें भूलेख, भू नक्शा, नामांतरण, गैर कृषि भूमि, उत्तराधिकारी वरासत एवं आय /जाति /निवास / हैसियत प्रमाण पत्र व अन्य विकल्प दिखेंगे। इन सभी विकल्प में से हैसियत प्रमाण पत्र के लिए आय/ जाति/ निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक करें।

4-उत्तर प्रदेश esathi पोर्टल में नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण में क्लिक करें।

आय/ जाति/ निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक करते ही आप उत्तर प्रदेश e-sathi पोर्टल के मुख्य पृष्ठ में पहुंच जाएंगे। e Sathi website पर जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, एवं खतौनी की नकल जैसे कई सारे सेवाएं उपलब्ध है।

यहां पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के ऊपर नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

5-ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु प्रपत्र को भरें

E Sathi Uttar Pradesh की वेबसाइट पर नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन पंजीकरण हेतु प्रपत्र का आवेदन खुल जाएगा। जिसमें आपकी कई सारी जानकारी मांगी जाएगी। जैसे आवेदक का नाम, आवेदक की जन्म तिथि, आवासीय पता मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अंत में कैप्चा कोड दर्ज करके सुरक्षित करें पर क्लिक करें। इससे आपका ई पोर्टल वेबसाइट में लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड बन जाएगा।

6-यूपी ई पोर्टल में लॉगिन करें

नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण में पंजीकरण को करने के बाद आप e-sathi वेबसाइट पर आ जाएंगे। यहां पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन में अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करने के बाद स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना है। submit पर क्लिक करना है। अगर आपका नया पंजीकरण है| तो आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दर्ज करके आप ई पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे।

Submit के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपसे पासवर्ड चेंज करने का विकल्प आएगा। आपको नया पासवर्ड बनाना होगा। नया पासवर्ड इस तरह से बनाइए जो आपको याद रहे। क्योंकि भविष्य में लॉगिन करने में पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

7-जमीन का पट्टा यह हैसियत प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें

E-sathi पोर्टल में लॉगइन होने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे। आपको हैसियत प्रमाण पत्र पर क्लिक करना है। हैसियत प्रमाण पत्र के लिए मांगी गई सभी जानकारी आपको स्क्रीन में दर्ज करनी है। एक बार चेक करने की आपकी द्वारा भरी गई डिटेल सही है या नहीं। डिटेल सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

8-प्रमाण पत्र के सर्विस फीस (शुल्क) जमा करें

हैसियत प्रमाण पत्र के लिए या जमीन के पट्टे के लिए मांगी गई जानकारी सबमिट करने के बाद सेवा शुल्क भुगतान का विकल्प मिलेगा। आपको विकल्प पर क्लिक करके सर्विस फीस को भरना है। इसके लिए आपको नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं यूपीआई ऐप जैसे google pay, phonepe, पेटीएम आदि यूपीआई ऐप द्वारा भी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। फीस भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। आवेदन सबमिट होने के बाद आपको आवेदन पूर्ण होने की रसीद मिलेगी। इसको डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास रख ले।

9-प्रमाण पत्र के आवेदन का स्टेटस देखें

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद को आप के प्रमाण पत्र के आवेदन मिलने के बाद वह इसके डॉक्यूमेंट की जांच करेंगे। आप इसके लिए पात्रता रखते हैं या नहीं यह चेक करेंगे। अगर आपके आवेदन में कोई कमी हो तो वह आपको संपर्क करके अपने कार्यालय में बुलाकर आवेदन को पूर्ण कर सकते हैं। आप वेबसाइट में लॉगिन करके अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मिली भी रसीद पर आवेदन संख्या को दर्ज करना होगा। और सबमिट पर क्लिक करना होगा।

हमने ऊपर दिए गए पोर्टल में जमीन का पट्टा कैसे बनता है इसकी पूरी जानकारी दी है। अगर आपको और कोई जानकारी प्राप्त करनी हो। या आपके मन में कोई प्रश्न हो, आपको पंजीकरण एवं आवेदन करने में कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

साथ ही आप हमारी वेबसाइट https://www.bhulekhbhunakshamap.com/  से भूलेख भू नक्शा संबंधी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। हमने यहां पर आप की सुविधा को के लिए भूलेख एवं भू नक्शा की पूरी जानकारी दी है। आपको यह वेबसाइट कैसी लगी? आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। आपका एक अच्छा कमेंट हमारा उत्साहवर्धन करता है।

Tags related to this article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top